PM went to Adampur Air Base briefed by Air Force personnel brave Jawans सुखोई, एस-400 और मिसाइलें; आदमपुर बेस पहुंच PM मोदी का पाक को संदेश, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPM went to Adampur Air Base briefed by Air Force personnel brave Jawans

सुखोई, एस-400 और मिसाइलें; आदमपुर बेस पहुंच PM मोदी का पाक को संदेश

PM मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा न केवल सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम है, बल्कि यह भारत की सैन्य तैयारियों और रणनीतिक दृढ़ता का भी प्रतीक माना जा रहा है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जालंधरTue, 13 May 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
सुखोई, एस-400 और मिसाइलें; आदमपुर बेस पहुंच PM मोदी का पाक को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह-सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के कर्मियों से मुलाकात की और हाल के घटनाक्रमों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने वायुसेना के उन जवानों से भी बातचीत की जो पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे। पीएम मोदी ने आदमपुर का दौरा कर पाकिस्तान को संदेश दिया है कि भारत का एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है और पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल उसका बाल भी बांका नहीं कर पाए।

बेहद खास है भारत की शान आदमपुर एयरबेस

आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा है। यह हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव का केंद्र रहा है। पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया था कि उन्होंने आदमपुर में तैनात भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और सुखोई फायटर जेट को नष्ट कर दिया है। अब भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा पाकिस्तानी दुष्प्रचार की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है।

आदमपुर एयरबेस को लेकर पाकिस्तानी सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कम से कम सात दावे किए थे। ये थे पाक के दावे-

  • आदमपुर रनवे को निशाना बनाया- फर्जी निकला दावा
  • आदमपुर एस-400 को निशाना बनाया- फर्जी निकला दावा
  • ड्रोन ने आदमपुर रडार को निशाना बनाया- फर्जी निकला दावा
  • मिसाइलों ने सुखोई सहित कई विमान को नष्ट कर दिया- फर्जी निकला दावा
  • आदमपुर में 60 लोग मारे गए- फर्जी निकला दावा
  • पाकिस्तान ने आदमपुर को लेकर एडिटेड तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल किया।
  • पाकिस्तान ने कहा कि आदमपुर एयरबेस अब सालों तक कार्रवाई नहीं कर पाएगा- पीएम मोदी पाकिस्तानी दावे के अगले ही दिन वहां पहुंचे और तस्वीरें भी शेयर कीं।

पाकिस्तान के इन झूठों को बेनकाब करते हुए पीएम मोदी ने कड़ा संदेश दिया है। वीडियो में पीएम मोदी के पीछे भारत का सुखोई विमान और S-400 मिसाइलें शान से खड़े नजर आ रहा है।

क्या हुआ था 10 मई को?

10 मई को पाकिस्तान द्वारा इस एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए थे, जिसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर उन्हें तबाह कर दिया। भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि आदमपुर में स्थित S-400 वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है और पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए इसे एक "दुष्प्रचार अभियान" करार दिया।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों ने 10 मई को एक तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई थी। इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच, पीएम मोदी का आदमपुर दौरा सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और स्थिति का जायजा लेने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस दौरे पर क्लिक की गई पीएम मोदी की एक तस्वीर खास चर्चा में है। पीएम मोदी जहां खड़े हैं उसके पीछे भारतीय वायुसेना के विमान की तस्वीर है और ऊपर दीवार पर लिखा है, "क्यों दुश्मन पायलटों को अच्छी नींद नहीं आती।"

PM Modi

जवानों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।"

ये भी पढ़ें:‘अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर..’, प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ीं बातें
ये भी पढ़ें:ट्रंप से लेकर शहबाज-मुनीर तक, 22 मिनट के संबोधन में PM मोदी ने सबको दिया जवाब

वायुसेना कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी

सूत्रों के अनुसार, आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर प्रधानमंत्री को वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल के हमलों और ऑपरेशन सिंदूर के परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आदमपुर, उद्धमपुर, पठानकोट, और भुज जैसे वायुसेना अड्डों पर पाकिस्तानी हमलों से सीमित नुकसान हुआ, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के नूर खान, रहीम यार खान, और अन्य सैन्य ठिकानों को भारी क्षति पहुंचाई गई।