मोतीपुर में ट्रक ने चाचा-भतीजा को रौंदा, मौत
मोतीपुर में एनएच 27 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा अवधलाल राय (55) और भतीजा ललन राय (25) को कुचल दिया। चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चालक मौके से फरार...
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास एनएच 27 पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा व भतीजा को कुचल दिया। इसमें चाचा 55 वर्षीय अवधलाल राय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भतीजा 25 वर्षीय ललन राय को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दोनों मोतीपुर बाजार से चापाकल का सामान लेकर अपने गांव सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के गोसाईपुर लौट रहे है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर उसे पानापुर नरियार थाना के समीप से पकड़ा।
हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर मोतीपुर थाने लाई। घटना सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। जाम के कारण एनएच के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर जवानों के साथ पहुंचे एसआई मनीष कुमार ने जख्मी ललन को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा और पीड़ित परिवारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। वे मुआवजे की मांग को लेकर डीएम व एसएसपी को मौके पर बुलाने पर अड़े थे। इसकी सूचना के बाद ग्रामीण एसपी विधा सागर ने थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे को मौके पर भेजा। निर्देश पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस कारण करीब दो घंटे तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा। भीड़ के हटने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो लोग चापाकल लगाने के लिए प्लास्टिक और एक लोहे का पाइप, हेड लोड आदि लेकर मोतीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच रतनपुरा के पास मोतिहारी की ओर से तेज गति से आए ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया और भाग निकला। पीड़ित के परिजन मनोज राय ने बताया कि अवधलाल अपने भतीजा ललन के साथ मोतीपुर बाजार से सामान खरीद कर गांव लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि अवधलाल की मौके पर ही मौत हो गई तो जख्मी ललन राय ने इलाज के दौरान मेडिकल में दम तोड़ दिया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं बाइक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।