दिल्ली हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी कलाकार की बनाई पेंटिंग जब्त, लंदन के रास्ते भारत लाने की कोशिश
गहन जांच के बाद पता चला कि वह पेंटिंग एक पाकिस्तानी कलाकार ने बनाई थी और इसे लंदन के रास्ते भारत भेजा गया था। पेंटिंग की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने लंदन के रास्ते भारत आ रही एक पाकिस्तानी कलाकार की पेंटिंग को जब्त किया है। इस बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि IGI (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय) हवाई अड्डे पर सामान की नियमित जांच के दौरान यह पेंटिंग जब्त की गई। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। अधिकारी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग के सामने हाल-फिलहाल में चार ऐसे मामले आए हैं, जिनमें पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा बनाई गई सात से आठ पेंटिंग लंदन सहित अन्य जगहों के रास्ते भारत लाई गई थीं।
अधिकारी ने कहा, 'इस महीने की शुरुआत में नियमित जांच के दौरान हमारे विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक पेंटिंग पकड़ी गई थी। गहन जांच के बाद पता चला कि वह पेंटिंग एक पाकिस्तानी कलाकार ने बनाई थी और इसे लंदन के रास्ते भारत भेजा गया था।' उन्होंने कहा कि पेंटिंग की कीमत 5.5 लाख रुपए बताई जा रही है और सीमा शुल्क विभाग ने इसे जब्त करने का फैसला किया है।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में निर्मित या वहां से निर्यात किए जाने वाले सभी सामान के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आवागमन या आयात पर दो मई को प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
बता दें कि भारत ने यह रोक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी कार्रवाई के बाद लगाई है, जब आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयातित सभी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था। 2019 के इस नृशंस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीपीआरएफ) के 40 से अधिक बहादुर जवान शहीद हो गए थे।