Hindi Newsपंजाब न्यूज़Farmers agitation deepens at khanauri border Hunger strike Olympian Bajrang punia support

खनौरी बॉर्डर पर गरमाया माहौल, किसान नेता ने किया भूख हड़ताल का ऐलान; समर्थन में बजरंग पूनिया भी कूदे

पूनिया ने कहा कि संविधान दिवस के दिन यह संविधान की हत्या है। मैं खनौरी बॉर्डर मोर्चे पर समर्थन में पहुंच रहा हूं। आप सब भी आइए और केंद्र और पंजाब सरकार के इस जुगलबंदी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाइए।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Tue, 26 Nov 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत (आमरण अनशन) शुरू करने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे खनौरी बॉर्डर पर माहौल गर्मा गया है। डल्लेवाल को हिरासत में लेने से आक्रोशित किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने एक तरफ भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ ओलंपिक मेडलिस्ट और पहलवान बजरंग पूनिया ने किसानों के समर्थन में खनौरी बॉर्डर की तरफ मार्च करने का ऐलान कर दिया है।

पूनिया ने कहा, "संविधान दिवस के दिन यह संविधान की हत्या है। मैं खनौरी बॉर्डर मोर्चे पर समर्थन में पहुंच रहा हूं। आप सब भी आइए और केंद्र और पंजाब सरकार के इस जुगलबंदी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाइए। जो किसान, नौजवान शंभू बॉर्डर के नजदीक हैं, वो शंभू बॉर्डर पहुंचें।"

वहीं, शंभू बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब के सीनियर अधिकारियों की बैठक में शंभू बॉर्डर का 4 फीट का एरिया खोलने पर सहमति बनी है ताकि किसान बिना ट्रैक्टर ट्रॉलियों के आगे बढ़ सकें। हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

अस्पताल में कुछ भी नहीं खा रहे डल्लेवाल

पंजाब पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल लेकर आई है लेकिन डल्लेवाल वहां ना तो कुछ खा रहे हैं और न ही अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं। अस्पताल के चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है। वहीं, डल्लेवाल को हिरासत में लेने के विरोध में किसान खनौरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं।

किसानों पर जुल्म कर रही भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि किसान पहले भी आंदोलनरत थे और आज भी आंदोलनरत हैं। भाजपा सरकार अपने वायदों को पूरा करने की बजाय किसानों पर जुल्म कर रही है।

ये भी पढ़ें:पंजाब में गन्ने के दाम में प्रति क्विंटल 10 रुपए की बढ़ोतरी, CM मान ने की घोषणा
ये भी पढ़ें:…तो मेरी लाश जाएगी, किसान नेता ने शुरू किया अनशन; पुलिस उठा ले गई

डल्लेवाल को हिरासत में लेना मान की साजिश, केंद्र का हाथ नहीं : बिट्टू

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल को हिरासत में लेना भगवंत मान सरकार की साजिश है, उनकी गिरफ्तारी में किसी केंद्रीय एजेंसी का हाथ नहीं है। यह पूरी तरह से राज्य पुलिस का काम है, जिसका उद्देश्य वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों पर दोष मढ़ना है। केंद्र सरकार हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम करती है।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें