हमारे बिस्तर, सिलेंडर तक चुरा ले गए; AAP सरकार और पंजाब पुलिस पर किसानों के आरोप
- किसान नेता ने आरोप लगाए हैं कि चोरी हुए ट्रैक्टर और ट्रॉली को सस्ते दामों में बेचा गया है। खबर है कि लोह सिंबली गांव से 3 और सुहरोन और खंदोली गांव से एक-एक समेत 6 ट्रैक्टर बरामद हुए हैं।

किसान नेताओं ने AAP यानी आम आदमी पार्टी नेताओं और पंजाब पुलिस पर उनका सामान लूटने के आरोप लगाए हैं। बीते सप्ताह ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। उस दौरान बुलडोजर ऐक्शन को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार पर किसानों ने सवाल उठाए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, BKU (एकता सिद्धूपुर) के सचिव गुरदीप सिंह चहल ने कहा, 'पुलिस की निगरानी में रखा सामान अब आप विधायकों के समर्थकों के घर में मिला है। इनमें ट्रैक्टर, ट्रेलर, रेफ्रिजरेटर्स, एसी, इन्वर्टर, बिस्तर और गैस सिलेंडर शामिल हैं।' साथ ही किसान नेता ने सरकार से उनको हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाए हैं कि चोरी हुए ट्रैक्टर और ट्रॉली को सस्ते दामों में बेचा गया है। खबर है कि लोह सिंबली गांव से 3 और सुहरोन और खंदोली गांव से एक-एक समेत 6 ट्रैक्टर बरामद हुए हैं।
28 मार्च को देशभर में प्रदर्शन का आह्वान
पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने पूरे भारत के किसानों से 28 मार्च को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। किसान संघ ने रविवार को बयान में कहा, 'एसकेएम की राष्ट्रीय समन्वय समिति पूरे भारत के किसानों से 28 मार्च को पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की दमनकारी कार्रवाई के खिलाफ पूरे भारत के जिलों में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान करती है।'
एसकेएम ने किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और एसकेएम (गैर राजनीतिक) सहित सभी किसान संगठनों और मंचों से साझा मुद्दों पर एकता दिखाने तथा 'दमन के खिलाफ एकजुट होने' के लिए आगे आने का आग्रह किया।
बयान में कहा गया, 'भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के निर्देश पर, पंजाब पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर सहित 350 किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। पुलिस ने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के टेंट और मंचों को बुलडोजर से गिरा दिया और ट्रैक्टर, ट्रॉलियों और अन्य उपकरणों को जबरन हटा दिया।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।