Hindi Newsपंजाब न्यूज़Farmer leader Dallewal who is fasting unto death health deteriorated kidney problem weight also dropped by 9 kg

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, किडनी में दिक्कत, 9 किलो वजन भी गिरा

  • Farmer leader Dallewal: आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार उनका वजन भी 9 किलो घट गया है जबकि उनकी किड़नी में भी दिक्कत आना शुरू हो गई है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

एमएसपी गारंटी कानून बनवाने और किसानों की अन्य मांगों को मनवाने के लिए खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई है। आज आमरण अनशन के 12वें दिन उनकी तबीयत और खराब हो गई। उनका वजन लगभग 9 किलो कम हो चुका है और किडनी में भी समस्या आ रही है। रक्तचाप लगातार कम हो रहा है और शरीर में ग्लूकोज की मात्रा भी लगातार कम होती जा रही है। जगजीत सिंह डल्लेवाल साल वर्षों से कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन उसके बावजूद वे मजबूती से किसानी और जमीन को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने का फैसला कर चुके हैं। अब डल्लेवाल की सुरक्षा खुद किसानों ने संभाल ली है। किसान नेता डल्लेवाल के पास किसान 4-4 घंटे की शिफ्ट में पहरा दे रहे हैं।

कल दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए होगा रवाना

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने घोषणा की कि रविवार को दोपहर 12 बजे 101 किसानों का एक जत्था शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली के लिए रवाना होगा। शनिवार को पूरा दिन किसान मोर्चा शंभू बॉर्डर पर केंद्र सरकार की ओर से बातचीत न्यौता आने का इंतजार करता रहा। देर सायं तक जब कोई संदेश मोर्चे को नहीं मिला तो किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान कर दिया कि किसान मोर्चा तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए रवाना होगा। दूसरी ओर, हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से शनिवार को किसानों के जत्थे को रोकने के लिए जरूरी तैयारियां जारी रखीं।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें शुक्रवार को विश्वास दिलाया था कि वह किसानों के जत्थे को सुरक्षित वापस ले जाएं, क्योंकि केंद्र सरकार शनिवार को बातचीत का संदेश भेजेगा। इसी भरोसे के चलते किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को किसान जत्थे का दिल्ली कूच कार्यक्रम रद्द कर दिया था। लेकिन शनिवार को पूरा दिन जब केंद्र सरकार की ओर से बातचीत का कोई संदेश नहीं आया तो उन्होंने एक बार फिर से ऐलान किया कि रविवार को दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए रवाना होगा।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की, ड्रोन से भी निगरानी

दूसरी ओर, हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से शनिवार को किसानों के जत्थे को रोकने के लिए जरूरी तैयारियां जारी रखी। अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यहां 9 दिसंबर तक यहां इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। सुबह से ही पुलिस ने शंभू बॉर्डर और आसपास के इलाकों में बैरिकेड लगा दिए थे और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया था। भारी संख्या में सुरक्षा बलों को यहां तैनात किया गया है। शूंभ बोर्ड पर किसानों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें