हर कोई अपनी लाइफ में सुख-समृद्धि प्राप्त करना, तरक्की हासिल करना व स्वस्थ रहना चाहता है। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसका एक कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु शास्त्र में घर और जीवन में पॉजिटिव एनर्जी व आर्थिक उन्नति लाने के कई उपाय बताए गए हैं। जानें वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी से घर में खुशहाली व आर्थिक उन्नति के लिए उपाय-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बरकत के लिए किसी सुहागिन स्त्री को शृंगार सामग्री दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा के दिन दूध या खीर का भोग लगाकर दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका घर पर स्थाई वास होता है।
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, जब भी संभव हो अपने आसपास तलाब या नदी में मछली को दाना डालना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गाय को रोटी के ऊपर चावल और घी रखकर खिलाना चाहिए। मान्यता है कि नियमित रूप से ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं व आर्थिक तंगी दूर होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बुधवार को किसी को भी पैसे उधार देने से बचना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से धन का आवक बढ़ता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बुधवार को एक गुल्लक घर में लाना चाहिए और हर बुधवार उसमें कुछ पैसे डालने चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से आय के नवीन स्रोत बनते हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।