अब बिना बायोमेट्रिक प्रमाणिकता के जमा होंगे छात्रवृति आवेदन
Bulandsehar News - छात्रवृत्ति लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब छात्र बिना बायोमेट्रिक सत्यापन के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शासन ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है। पहले बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य था, लेकिन अन्य...
जिले के छात्रवृति लेने वाले लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म बिना बायोमेट्रिक सत्यापन के ही ऑनलाइन अग्रसारित किए जा सकेंगे। इसके लिए शासन ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। शुक्रवार देर रात को जारी आदेश के अनुसार सत्र 2024-25 में सभी शैशिक संस्थाओं के लिए छात्रों का बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य था। यदि किसी छात्र का बायोमैट्रिक से सत्यापन नहीं होता है तो आवेदन पत्र जमा नहीं हो सकता। लेकिन प्रदेश के अन्य ज़िलों में बायोमैट्रिक डिवाइस नहीं होने से छात्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई जबकि आवेदन पत्र ऑनलाइन अग्रसरित करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों से सभी विद्यालय व शिक्षण संस्थानों को अवगत करा दिया गया है। शासन के आदेश का पालन कराया जाएगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।