Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsUnlawful Toll Plazas Raise Questions on NHAI Practices in Jharkhand

सूचना अधिकार मंच सचिव ने नियम विरूद्ध बने दो टोल प्लाजा पर उठाए सवाल

हजारीबाग से खरगोन रजौली के बीच 95 किमी की दूरी पर बने दो टोल प्लाजा, मदनगुंडी और खरगांव, नियमों का उल्लंघन करते हैं। सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने कहा कि दो टोल के बीच की दूरी 60 किमी होनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 19 Jan 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on

कोडरमा संवाददाता । हजारीबाग से लेकर खरगोन रजौली के बीच नियम विरुद्ध बने दो टोल प्लाजा मदनगुंडी और खरगांव, रजौली, जिसकी दूरी 95 किमी है, पर एनएचएआई की कार्य संस्कृति पर सवाल उठ खडा हुआ। सूचना अधिकार मंच सचिव आरके बसंत ने कहा है कि नियमतः दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किमी होनी है, जिसकी घोषणा सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने संसद में की है। इस घोषणा के बाद भी एनएचएआई द्वारा हजारीबाग से मात्र 44 किमी की दूरी पर मदनगुंडी, कोडरमा में टोल प्लाजा और यहां से 51 किमी की दूरी पर खरगांव, रजौली में टोल प्लाजा बनाया गया है। जबकि फोरलेन का कार्य जेजे कॉलेज से हरदिया, रजौली, जिसकी दूरी 28 किमी है, बना भी नहीं है। ऐसी स्थिति में किस आधार पर कोडरमा नंबर की गाड़ी से इन दोनों स्थानों पर टोल टैक्स लिया जा रहा है, जो एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह के साथ ही शोषण है। श्री बसंत ने केंद्रीय मंत्री गडकरी, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री के साथ ही हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराते हुए इस पर संज्ञान लेकर कोडरमा नंबर की गाड़ी को मदनगुंडी और खरगांव टोल टैक्स से मुक्त कराने की गुहार लगायी है। साथ ही अविलंब बचे 28 किमी पर फोरलेन का कार्य शुरू कराने की मांग की है,ताकि कोडरमा घाटी में हो रही जानमाल की क्षति पर अंकुश लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें