Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar s Eastern Champaran Team Departs for MTB State Championship in Patna

एमटीबी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने जिला साइक्लिंग टीम रवाना

मोतिहारी की पूर्वी चम्पारण टीम पटना में 18-19 जनवरी को होने वाली छठी एमटीबी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुई। टीम में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और यूथ वर्ग के 10 खिलाड़ी शामिल हैं। कोच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 19 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान में पटना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय (18-19 जनवरी) छठी एमटीबी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने शुक्रवार को पूर्वी चम्पारण की टीम रवाना हुई। चैंपियनशिप में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और यूथ वर्ग (बालक-बालिका) में 10 खिलाड़ियों की भागीदारी होगी। जिला टीम से सीनियर बालिका वर्ग में बेबी कुमारी, सुमन कुमारी, अर्पणा सिन्हा, जूनियर बालिका वर्ग में अंजली कुमारी, यूथ वर्ग में रिशा कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, रंजना कुमारी, सीनियर बालक वर्ग में राजन कुमार, जूनियर बालक में एस पी लाल कुमार, यूथ वर्ग में रवि रंजन कुमार है। टीम मैंनेजर व कोच के रूप में जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा हैं। सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान मास स्टार्ट और इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट होगा। कहा कि जिला टीम के सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एमटीबी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन होगा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिला संघ के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें