गाजे बाजे संग निकाली कलश यात्रा, गूंजे जयकारे
Barabanki News - बाराबंकी के अन्नपूर्णा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नागेश्वरनाथ मंदिर से शुरू होकर अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची। भक्तों ने उत्साह से भाग लिया और...
बाराबंकी। शहर के गल्ला मंडी स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा नागेश्वरनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर अन्नपूर्णा मंदिर तक पहुंची। पूरे मार्ग में भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जो मंगलगीत गाते हुए भगवान की महिमा का गुणगान कर रही थीं। उनके हाथों में सजे हुए जल से भरे कलश और श्रद्धा के भाव ने यात्रा को विशेष बना दिया। यात्रा में गाजे-बाजे के साथ भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नागेश्वरनाथ तालाब परिसर में सभी ने खूब नृत्य किया। कलश यात्रा जब विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी, तो स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं के जय माता दी और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति ने व्यवस्था को पूरी तरह संभाल रखा था। समिति के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा होगा। इस मौके पर अतुल निगम, अंकित वर्मा, सुमित, शुभम, मुन्ना और रोहित सहित अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।