जिला फुटबॉल लीग मैच 2 फरवरी से
मोतिहारी में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2 फरवरी से शुरू होगी। इस लीग में 22 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें सीनियर डिवीजन, अंडर 17, अंडर 14 और अंडर 12 शामिल हैं। सभी मैच स्पोर्ट्स...
मोतिहारी,निप्र। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल के लि ए खेली जाने वाली जिला फुटबॉल लीग मैच 2 फरवरी से पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में शुरू होगा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने बताया कि लीग मैच में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं। सीनियर डिवीजन में 12 टीमें व अंडर 17 में 5 टीमें आपस में मैच खेलेंगी। वहीं अंडर-14 में 3 टीमें आपस में खेलेंगी । जबकि अंडर-12 में 2 टीमें 5 मैच खेलेंगी। सभी मैच स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी के मैदान में खेले जायेंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि इस बार चार डिविजन में टीमों को बांटा गया है। सिनीयर डिविजन में पुल ए में अमृत फुटबॉल क्लब मेहसी, स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी, आर्दश क्लब कल्याणपुर, स्पोर्ट्स क्लब आदापुर, चिरैया एकेडमी व ढाका फुटबॉल क्लब ढाका, सिनियर डिविजन पुल बी में स्टूडेंट क्लब मेहसी, सिंह एथलेक्टि क्लब फुलवार, रॉयल्स किंग्स 11 अगरवा, टाउन क्लब आदापुर, स्पोर्ट्स क्लब चिरैया, न्यू 11 स्टार अरेराज, अंडर 17 में ढाका फुटबॉल क्लब ढाका, स्पोर्ट्स क्लब चिरैया, ग्लोबल एकेडमी टोनवा, स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी व रॉयल्स किंग 11 अगरवा, अंडर-14 में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी, इलेवन स्टार लखौरा, रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल क्लब मोतिहारी, अंडर-12 में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी व इलेवन स्टार लखौरा की टीम शामिल है। श्री जायसवाल ने बताया कि 12 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह की 51 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल फाइनल मैच 2 बजे दिन से स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।