Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFatal Accident Mother and Son Killed in Collision with Speeding Dumper

डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, मां-बेटे की मौत, बहू घायल

Bulandsehar News - गुलावठी-सैदपुर मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। बहू गंभीर रूप से घायल हुई। दुर्घटना के बाद डंपर खाई में पलट गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 19 Jan 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on

गुलावठी-सैदपुर मार्ग पर शनिवार को ग्राम उस्तरा काली नदी के पुल के निकट तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बहू घायल हो गई। हादसे के बाद डंपर सड़क किनारे खाई में पलट गया। डंपर में मिट्टी भरी हुई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। सड़क हादसे की तहरीर अभी नहीं दी गई है। ग्राम गेसूपुर चंदियाना निवासी आमना (51 वर्ष) पत्नी जलीस, उसका पुत्र सुब्हान (25 वर्ष) और सुब्हान की पत्नी हिना (24 वर्ष) बाइक द्वारा गांव मोड़ीकलां जिला हापुड़ से लौट रहे थे। जब तीनों उस्तरा के निकट काली नदी पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से आमना और सुब्हान की मौके पर ही मौत हो गई। हिना गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार हिना के गर्भवती होने पर हापुड़ के एक अस्पताल ले गए थे। सूचना पर कोतवाल सुनीता मलिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद मौके पर डंपर खाई में पलट गया। हादसे की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचे।

आमना का हापुड़ में मायका

मृतक आमना का गांव मोड़ीकला जिला हापुड़ में मायका है तथा पुत्र सुब्हान की मोड़ीकला में ससुराल है। वह दोनों को मोड़कलां से गांव गेसूपुर चंदियना लेकर लौट रहा था। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि तहरीर मिलने पर सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें