कांग्रेस नेताओं ने बढते ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
जयनगर में जिला कांग्रेस कमेटी ने ठंड के मद्देनजर पिपचो पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ईश्वर की पूजा है। उन्होंने समाज में...
जयनगर, निज प्रतिनिधि । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को प्रखंड के पिपचो पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया। साथ ही लगातार क्षेत्र में जाकर कंबल बांटकर गरीब लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। जिला सचिव दशरथ पासवान ने कहा कि समाज में कई जरूरतमंद आज भी मौजूद हैं। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। पार्टी द्वारा लगातार इस तरह का कार्यक्रम कर गरीबों का सेवा किया जा रहा है, ताकि उनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान ला सके। मौके पर कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष सरवन सिंह, वरीय नेता रामलखन पासवान, जिला सचिव नवाब आलम, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।