बरेली लोकसभा क्षेत्र के भोजीपुरा विधानसभा में डोहरा पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। मतदान शुरू होने से पूर्व ही लोगों की लंबी लाइन लग चुकी थी।
बदायूं में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गए। जनपद के 2577 स्थलों पर मतदान चल रहा है। पुरुषों के साथ महिलाओं की भीड़ भी केंद्रों पर दिखी।
बदायूं में मीराजी चौक मतदान केंद्र पर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक कृष्ण स्वरूप वैश्य मतदान करने पहुंचे।
बरेली कलेक्ट्रेट से एक-एक बूथ की वेब कास्टिंग से निगरानी की जा रही है। निगरानी के लिए एलईडी 35 लगे हैं।
बरेली में नवाबगंज के गांव नबदिया कस्साब में रोड की मांग को लेकर ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। तहसीलदार ग्रामीणों को मनाने का कर रहे प्रयास।
मैनपुरी के भोगांव में पहली बार मतदान करने के बाद हर्ष व्यक्त करतीं युवतियां।
कासगंज में वोट करने के लिए बुजुर्ग मतदाता सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। लाठी बेंत टेकते-टेकते पहुंचे बुजुर्ग वोटरों ने सबसे पहले मतदान किया और अपने बच्चों को भी मतदान के प्रति जागरुक करते नजर आए।
बरेली के वुडरो स्कूल में आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं का स्वागत गुब्बारों से की सजावट के साथ किया गया।