Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMissing Boy Found Rohit Yadav Rescued by Tilaiya Police After Vanishing from Home

पुलिस के प्रयास से नाबालिग बच्चा अभिभावक के पास पहुंचा

झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के आसनाबाद निवासी 10 वर्षीय रोहित यादव 15 जनवरी को स्कूल के लिए घर से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। तिलैया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे नवादा के तिलैया रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 19 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनाबाद निवासी रंजीत यादव के 10 वर्षीय पुत्र रोहित यादव तिलैया पुलिस के प्रयास से अपने अभिभावक के पास पहुंच गया है। पुलिस ने बिहार राज्य अंतर्गत नवादा के तिलैया रेलवे स्टेशन से उक्त बच्चे को बरामद कर सकुशल ले आई है। रोहित 15 जनवरी से बिना किसी को बताएं घर से स्कूल के लिए निकला था और घर नही पहुंचा था। परिजन काफी परेशान थे और इसकी सूचना तिलैया थाना को दी। तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में बच्चे की खोजबीन शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर पता चला कि बच्चा कोडरमा रेलवे स्टेशन से राजगीर ट्रेन में जाते हुए देखा गया। इसके बाद तिलैया पुलिस ने अन्य रेलवे स्टेशन से संपर्क साधा और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही उसके परिजनों को सौंप दिया। इस अभियान में एसआई महादेव पांडेय, आरक्षी अनिल कुमार यादव का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें