Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMysterious Death of Missing Youth in Barwar Police Investigates

लापता युवक का खेत से शव बरामद

Lakhimpur-khiri News - बरवर के मोहल्ला गांधीनगर में एक लापता युवक का शव खेत में मिला है। 27 वर्षीय प्रवीण कुमार का विवाह ढाई वर्ष पूर्व हुआ था और उनके एक बेटा भी है। परिवार ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 19 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

कस्बा बरवर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी एक लापता युवक का दूसरे दिन अपने खेत से संदिग्ध व्यवस्था में अमृत मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मोहल्ला गांधीनगर निवासी छोटेलाल ने बताया उसके 27 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार का विवाह ढाई वर्ष पूर्व मोहम्मदी क्षेत्र के गांव भुडिया निवासी रूबी के साथ हुआ था। जिससे एक पुत्र दिव्यांशु को जन्म दिया था। जिसके बाद रूबी को ससुराल से विदा कराकर ले जाने के बाद उसका बेटा विदा करने गया तो मना कर परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर दिया था। दो दिन पूर्व मुकदमे की पेशी कर वापस आने पर उसका पुत्र शुक्रवार को सुबह 11 बजे अचानक लापता हो गया था। जिसकी सूचना कस्बा की पुलिस चौकी पर दी थी। अगले दिन शनिवार को 4 बजे करीब उसके खेत में लगी बाड़ की रस्सी से गर्दन बंधा हुआ मृत अवस्था में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं थानाध्यक्ष पसगवां रविंद्र सोनकर ने गुमशुदगी दर्ज न होने की जानकारी की अभिज्ञता जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें