Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFog Causes Collision Between Two Motorcycles in Bagaha Three Injured Including College Students

बगहा में बाइकों की टक्कर में दो छात्र समेत तीन जख्मी

बगहा में शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण सोझीघाट पुल के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में बीए पार्ट-1 के दो छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 19 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

बगहा। शनिवार की अहले सुबह शहर से सटे सोझीघाट पुल के समीप घने कोहरा के कारण दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बीए पार्ट-1 के दो छात्र समेत तीन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. राजीव कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद दो युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया। रेफर होने वाले युवक नगर थाना क्षेत्र के सोझीघाट गांव के जयप्रकाश चौधरी के पुत्र निप्पु कुमार (25) व शिव प्रसाद पटेल का पुत्र विनय कुमार (27) है। दूसरे बाइक पर सवार घायल कालीस्थान माहेल्ले का प्रिंशुला उर्फ रामबाबू कुमार है। जानकारी के अनुसार निप्पु व विनय बीए पार्ट-1 का छात्र है। दोनों बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़गांव जा रहे थे। इसी दौरान सोझीघाट पुल के समीप घने कोहरे के कारण उसकी बाइक की टक्कर रामबाबू की बाइक से हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बगहा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें