Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLegislator Lakshmiraj Singh Discusses Key Development Issues with Chief Minister Yogi Adityanath

सिकंदराबाद क्षेत्र के विकास को मुख्यमंत्री से मिले विधायक

Bulandsehar News - विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विकासात्मक और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ईडब्लूएस भवनों, पैदल पुल, मण्डी स्थापना और स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 19 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विकासात्मक और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।मुख्यमंत्री से विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में ईडब्लूएस भवनों के निर्माण,नेशनल हाईवे पर पैदल पुल/रैम्प निर्माण कराने,नगर पंचायत ककोड में मण्डी की स्थापना कराने, स्टेडियम निर्माण हेतु सहमति दिये जाने जैसे विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव सौपे। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का अनुरोध किया। विधायक ने चोला क्षेत्र के किसानों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की और किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और क्षेत्र के विकास कार्यों में पूरी तरह सहयोग देने का वादा किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें