नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 4461 परीक्षार्थी हुए शामिल
जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में छठी कक्षा में नामांकन के लिए 11 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। 80 सीटों के लिए 5163 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा, जिसमें 4461 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा...
मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में छठी कक्षा में नामांकन को लेकर शनिवार को जिले के 11 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा में 80 सीटों के लिए कुल 5163 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 4461 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 702 परीक्षा अनुपस्थित रहे। पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक संचालित की गई। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की गई। 100 अंकों की परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें 40 प्रश्न मेंटल एबलिटी व 20-20 प्रश्न क्रमश: गणित व हिंदी विषय से थे। गणित व हिंदी के सवालों ने उलझाया :
परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थीं। उनमें पहली बार किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की खुशी थी। वहीं कुछ छात्र चिंतित भी दिख रहे थे। पूछने पर बताया कि प्रश्नपत्र ठीक था। हालांकि गणित व हिंदी के सवाल थोड़े कठिन थे। सुगौली के आयुष, बनकटवा की अनुष्का, सुगांवडीह के प्रफुल्ल कुमार, बेलाघाट के रोहित कुमार, सुगौली की साजिया परवीन, अनम परवीन, सादिया परवीन व अरफान आलम, धर्मपुर के आयुष्मान कुमार, चांदमारी मुहल्ला की स्तुति व श्रुति वर्मा ने बताया कि हिंदी व गणित के सवाल थोड़े कठिन थे। शिक्षक ललन कुमार पांडेय ने बताया कि हिंदी व गणित के सवाल सॉल्व करने में अधिक समय बर्बाद हो गया।
शहर में दो केंद्रों पर परीक्षा हुई :
शहर के दो केंद्रों एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज व प्रभावती गुप्ता प्लस टू बालिका विद्यालय में परीक्षा हुई। इसके अलावा पार्वती श्री सोमेश्वर बालिका उच्च विद्यालय अरेराज, सोमेश्वर उच्च विद्यालय अरेराज, बीएएपी उच्च विद्यालय बाराचकिया, बीएलएस बालिका उच्च विद्यालय बाराचकिया, एसआरएस उच्च विद्यालय बड़कागांव, एसएस उवि रघुनाथपुर, हजारीमल उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय ढाका, महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।