Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTree Cutting Dispute Leads to Violent Clash Between Two Parties

रास्ते पर लगे पेड़ काटने को लेकर मारपीट

Lakhimpur-khiri News - रास्ते पर खड़े पेड़ काटने को लेकर जसवंत सिंह और निर्मल सिंह के बीच विवाद हो गया। निर्मल सिंह ने अपने साथियों के साथ जसवंत के घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें चार लोग घायल हुए। पुलिस को तहरीर दी गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 19 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

रास्ते पर खड़े पेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष केघर में घुसकर मारपीट की। इसमें चार लोग चोटिल हो गए। निघासन कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर मजरा लुधौरी निवासी जसवंत सिंह और निर्मल सिंह के बीच रास्ते पर खड़े पेड़ काटने को लेकर विवाद था। जसवंत सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह अपने साथियों सहित उसके घर में घुस आया और उसके लड़कों मुनेंद्र सिंह व पवन सिंह तथा दोनों बहुओं के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इसकी तहरीर पुलिस को दी गई। कोतवाल महेश चंद्र ने एसआई आदित्य यादव को मौके पर भेजते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें