Top 10 photos Freed Palestinian Israeli prisoners ceasefire agreement between Hamas and Israel मिली आजादी तो भर आईं आंखें, जज्बात से भरी इजरायल-फिलीस्तीनी कैदियों की 10 PHOTOS
Hindi Newsफोटोविदेशमिली आजादी तो भर आईं आंखें, जज्बात से भरी इजरायल-फिलीस्तीनी कैदियों की 10 PHOTOS

मिली आजादी तो भर आईं आंखें, जज्बात से भरी इजरायल-फिलीस्तीनी कैदियों की 10 PHOTOS

  • हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम के बाद दोनों तरफ के कैदियों को आजाद किया जा रहा है। इस दौरान कुछ बेहद इमोशनल तस्वीरें सामने आई हैं। आइए डालते हैं। एक नजर..

DeepakSat, 1 Feb 2025 10:05 PM
1/10

आंसुओं में डूबे

यह तस्वीर खान यूनिस की है। आजाद किए गए फिलिस्तीनी कैदी गाजा पट्टी पहुंचे तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए।

2/10

जोश से स्वागत

लंबी कैद के बाद अपने घर लौटे कैदियों का उनके परिजनों ने बेहद उत्साह के साथ स्वागत किया।

3/10

इमोशनल मोमेंट

कैदियों की अदला-बदली के दौरान गाजा पट्टी में नजारा काफी ज्यादा इमोशनल है।

4/10

आजादी का झंडा

इस दौरान कैदी भी काफी खुश और उत्साहित नजर आए। एक कैदी ने कुछ इस अंदाज में

5/10

बेसब्री

इजरायल की तरफ से भी लोग बड़ी बेसब्री से अपनी तरफ के कैदियों की रिहाई का इंतजार करते नजर आए। टीवी पर इसका प्रसारण देखते हुए उनकी भाव-भंगिमा कुछ ऐसी थी।

6/10

घायलों के लिए खास इंतजाम 

इस दौरान कई ऐसे फिलीस्तीनियों को भी छोड़ा गया जो घायल और बीमार हैं। इन वाहनों में यह कैदी राफा क्रॉसिंग की तरफ जा रहे हैं। गाजा से उन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाया गया।

7/10

मासूम की तस्वीर

तेल अलीव में इजरायली बंदियों के प्रसारण को देखते लोग। इन लोगों ने अपने साथ कफीर बिबास की तस्वीर ले रखी थी जो सबसे कम उम्र का बंधक है।

8/10

हमास कैदी की गोद में मासूम

इजरायल के ओफर कलडेरॉन को गाजा हमास ने 7 अक्टूबर 2023 से बंधक बना रखा था। ओफर की रिहाई के दौरान हमास लड़ाके ने इस छोटी बच्ची को गोद में उठा रखा था।

9/10

एंबुलेंस में इंतजार

यह फिलीस्तीनी लड़की गाजा पट्टी में हुई इजरायली गोलीबारी में घायल हो गई थी। वह राफा बॉर्डर पर इजिप्ट जाने के लिए एंबुलेंस में इंतजार कर रही है। घायल और बीमार फिलिस्तीनियों को इलाज के लिए गाजा पट्टी छोड़ने की इजाजत मिली हुई है।

10/10

दोस्तों ने किया स्वागत

इस दौरान ओफर कलडेरॉन के साइक्लिंग फ्रेंड्स भी वहां मौजूद थे। इन लोगों ने बड़े उत्साह के साथ उसका स्वागत किया।