Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCCTV Captures Theft in Shantinagar Local Youth Accused

मकान से चोरी का सामान लेकर जाता आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।मकान से चोरी का सामान लेकर जाता आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैदमकान से चोरी का सामान लेकर जाता आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैदमक

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
मकान से चोरी का सामान लेकर जाता आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

नगर की चौधरान पट्टी स्थित शांतिनगर मोहल्ले में मकान से सामान चोरी कर ले जाते हुए एक युवक पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने आरोपी युवक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। नगर की चौधरान पट्टी में शांति नगर मोहल्ले के रहने वाले दीपक जैन ने बताया कि वह रात के समय अपने घर के अंदर सौ रहे थे। इस दौरान एक युवक उनके मकान के अंदर घुस गया। वह घर से दो घरेलू गैस सिंलेडर व एक साइकिल चोरी कर ले गए। सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पड़ोस के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि मोहल्ले के ही एक युवक ने उनके मकान में चोरी की है। वह सीसीटीवी कैमरे में उनके घर से सामान लेकर जाता दिखाई पड़ रहा है। दीपक ने आरोपी युवक साकिब को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें