सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन किया
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन कियासामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने ज्ञान क्षमता का प

शहर के जेपी पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चारों सदनों (चेनाब, गंगेज, झेलम व सतलुज) के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों की बौद्धिक क्षमता का आकलन करने के लिए चार राउंड में बांटा गया। फस्र्ट राउंड जनरल, सेकंड राउंड,ऑडियो विजुअल, थर्ड राउंड रैपिड फायर एंड एलिमिनेशन,ऑडियंस राउंड तथा फोर्थ बजर राउंड रखा गया। छात्रों की बौद्धिक परीक्षण हेतु सभी विषयों को लिया गया। खेल-जगत, फिल्म जगत, व्यापार एवं राजनीति व राजनेता से संबंधित विषयों को भी इसमें रखा गया। प्रतियोगिता में सतलुज हाउस ने प्रथम, झेलम हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूल के निदेशिका शरण शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान आयुष सैनी, हर्षित, अनिरुद्ध, आरव, अविका प्रिंसी, देव, सिद्धांत,उमंग, रिहान,अनंत विहान, आर्यन आदि प्रतिभागी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।