Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCelebrating Daughter s Birth District Magistrate Asmita Lal Hosts Kanya Janmotsav

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत धूमधाम से मनाया कन्या जन्मोत्सव

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत धूमधाम से मनाया कन्या जन्मोत्सवबेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत धूमधाम से मनाया कन्या जन्मोत्सवबेटी

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत धूमधाम से मनाया कन्या जन्मोत्सव

जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सीएचसी में जन्मी कन्याओं का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान नवजात कन्याओं की माताओं को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें नवजात बच्चियों व उनके परिजनों का स्वागत करते हुए नवजात बच्चियों को हैप्पी बेबी गिफ्ट और पौधे भेंट किए गए। उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। डीएम ने केक काटकर उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करने का संदेश दिया। इस दौरान जन्मी कुल 16 नवजात कन्याओं को बेबी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि बेटियां समाज की धुरी हैं। उनकी शिक्षा,संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अभिभावकों से बेटियों को समान अवसर देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया। इस दौरान एसडीएम अमरचंद वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय गर्ग, तूलिका शर्मा, ईओ मनोज रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें