स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया वर्सेस श्रीलंका दूसरे टेस्ट में पांच कैच लिए। उन्होंने बतौर फील्डर 200 कैच कंप्लीट कर लिए और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रचा। वह टेस्ट में फील्डर के रूप में सबसे तेज 200 कैच (पारियों के लिहाज से) लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 116 टेस्ट की 221 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्मिथ टेस्ट में सर्वाधिक कैच लने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर जैक्स कैलिस सर्वाधिक कैच की फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 166 टेस्ट में 200 कैच हासिल किए। उन्होंने 313 पारियों में कैच का दोहरा शतक बनाया था।
टेस्ट इतिहास में बतौर फील्डर सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने 164 टेस्ट में कुल 210 कैच लपके। द्रविड़ ने 277 पारियों में 200 कैच कंप्लीट किए थे।
टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने अभी तक 152 टेस्ट मैचों में 207 कैच पकड़े हैं। उन्होंने 276 पारियों में 200 कैच का आंकड़ा छुआ था।
महेला जयवर्धने लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने 149 टेस्ट में 205 कैच लिए। उन्होंने 266 पारियों में 200 कैच पूरे किए थे।