Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAwareness Rally Against Drug Addiction Led by Jamaat-e-Islami Hind

जमाअत ए इस्लामी हिन्द ने निकाली नशा मुक्ति रैली

Bijnor News - जमाअत ए इस्लामी हिन्द ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया। नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस और सचिव मौहम्मद आशिफ फलाही की अगुवाई में रैली बस स्टैंड से शुरू हुई। प्रभारी निरीक्षक ने नशे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
जमाअत ए इस्लामी हिन्द ने निकाली नशा मुक्ति रैली

जमाअत ए इस्लामी हिन्द द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस और सचिव मौहम्मद आशिफ फलाही की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई। शनिवार को बस स्टैंड पर रैली को प्रभारी रविन्द्र कुमार हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है, इससे युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। इसे रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

रैली में कस्बे के आरकेएसएम पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामिया रहमानिया प्राथमिक स्कूल, ताराचंद मैमोरियल पब्लिक प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल आदि स्कूलों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया और नशे के खिलाफ नारे लगाकर जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर नईम एडवोकेट, महबूब आलम, धर्मावतार वर्मा, शुभम वालिया, मकसूद अहमद ठेकेदार, मोहम्मद यूसुफ व मोहम्मद अकरम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें