Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTractor-Trolley Accident in Bulandshahr Injures Three Including Uncle and Niece

तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी, तीन घायल

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक तेज रफ्तार गन्ने से भरी ट्रेक्टर-ट्राली ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे चाचा-भतीजी समेत तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी, तीन घायल

बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में भीड़ वाले इलाकों से गन्ने से भरी ट्रेक्टर-ट्रालियां निकल रही हैं। एक तेज रफ्तार गन्ने से भरी ट्रेक्टर-ट्राली ने एसएसपी कार्यालय के सामने ही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजी समेत तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि बुलंदशहर चीनी मिल पहुंचने के लिए कुछ ग्रामीणों द्वारा जल्दी पहुंचने के लिए शहरी क्षेत्र के भीड़ वाले इलाकों से ट्रेक्टर-ट्रालियां निकाली जाती हैं। इसके चलते कालाआम चौक, काली नदी रोड, कचहरी रोड, शनिदेव मंदिर, अंडर पास, चांदपुर रोड पर दिनभर जाम लगा रहता है। इसके साथ ही तेज रफ्तार से भीड़ वाले इलाकों से ट्रेक्टर-ट्रालियां निकाली जाती हैं, जो हादसे का भी सबब बन रही है। नगर कोतवाली मे गांव कुतुबपुर निवासी धीरज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 20 फरवरी की शाम को उसका भाई लक्की एवं भतीजी पूनम पुत्री राहुल ई-रिक्शा से भूड चौराहा जा रहे थे। आरोप है कि एसएसपी कार्यालय के सामने ई-रिक्शा में तेज रफ्तार गन्ने से भरी ट्रेक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रेक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। हादसे में चाचा-भतीजी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल लक्की एवं पूनम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें