Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsVoter Verification Camp for Seniors Over 90 in Madhubani

90 वर्ष से अधिक आयु वाले वोटरों का सत्यापन आज

मधुबनी में 90 वर्ष से अधिक आयु वाले निर्वाचकों का सत्यापन रविवार को शिविर लगाकर किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 7 जनवरी 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर यह कार्य किया जा रहा है। जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
90 वर्ष से अधिक आयु वाले वोटरों का सत्यापन आज

मधुबनी, विधि संवाददाता। 90 वर्ष से अधिक आयु वाले निर्वाचकों का सत्यापन के लिए रविवार को शिविर लगाया जाएगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के निदेशानुसार मतदाता सूची के शुद्धिकरण के क्रम में सात जनवरी 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर 90 वर्ष से अधिक आयु वाले निर्वाचकों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। 25 फरवरी तक हर हाल में सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाना है। फिलहाल मधुबनी जिला में 90 वर्ष से अधिक आयु वाले निर्वाचकों की कुल संख्या 22982 है। 21086 निर्वाचकों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष बचे सभी निर्वाचकों के सत्यापन के लिए बीएलओ को रविवार को कैम्प लगाकर निश्चित रूप से शत प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण करने का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सत्यापन के क्रम में 8049 मतदाता मृत पाये गये हैं जिसका एप्प के माध्यम से प्रपत्र-7 अपलोड किया गया है। 3090 मतदाताओं के उम्र में संशोधन की आवश्यकता है। सत्यापन के गुणवत्ता की जांच के लिए उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा प्रमंडल दरभंगा द्वारा 22 फरवरी 2025 को क्षेत्रीय भ्रमण कर भौतिक रूप से 90 से अधिक आयु वाले निर्वाचकों का सत्यापन किया गया। उन्होंने कहा कि सत्यापन कार्य में लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले बीएलओ एवं अधिकारियों के विरुद्ध करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें