Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCar Falls into Drain Near Kasumi Broken Railing Causes Accident

रेलिंग न होने से नाले में गिरी कार, पांच घायल

Bulandsehar News - पहासू सोमना मार्ग पर गांव कसूमी के पास एक शादी समारोह से लौटते समय कार नाले में गिर गई। टूटी रेलिंग और तेज मोड़ के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन नाले में पानी नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। चालक और चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
रेलिंग न होने से नाले में गिरी कार, पांच घायल

पहासू। पहासू सोमना मार्ग पर गांव कसूमी के पास बने नाले के पुल की टूटी रेलिंग के कारण शादी समारोह से लौटते लोगों की कार नाले में गिर गई। नाले में पानी नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। कार में सवार चालक तथा चार अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों नाले में घुसकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गांव दाऊपुर निवासी सन्तोष अपने अन्य चार साथियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर बीती रात वापस अपने गांव आ रहा था। पहासू सोमना मार्ग पर पांचवे किमी पर बने नाले के पुल की रेलिंग टूटी होने तथा पुल से पहले तीव्र मोड़ होने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा कार नाले में गिर पड़ी। चीख पुकार सुनकर रास्ते से गुज़र रहे वाहन चालकों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय विक्रांत ठाकुर के अनुसार पुल की टूटी रेलिंग के कारण यहां पर कई हादसे हो चुके हैं,लेकिन लोक निर्माण विभाग आंखें मूंदे पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें