टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 25 शतक जड़े। इस दौरान उनका औसत 47.84 का रहा।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी और 20 शतक लगाए। इस दौरान उनका औसत 54.80 रहा। कोहली ने बतौर कप्तान स्मिथ से काफी कम मैच खेले हैं। उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए औसतन लगभग हर तीसरे-चौथे मैच में शतक जड़ा है। शतक जड़ने के स्ट्राइक रेट में वह बेजोड़ हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 77 टेस्ट मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने 19 शतक लगाए। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ही एक और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 57 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 15 शतक जड़े।
कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में एलन बॉर्डर पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 93 टेस्ट में 15 शतक जड़े हैं। लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा साफ दिखता है। स्टीव वॉ और बॉर्डर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी कप्तानी करते हुए 15 शतक जड़े हैं। तीनों ने बतौर कप्तान एक बराबर सेंचुरी लगाई है।