Top 5 most test centuries by a captain graeme smith smith virat kohli ricky ponting टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी; सिर्फ एक नाम है विराट कोहली से आगे
Hindi Newsफोटोखेलटेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी; सिर्फ एक नाम है विराट कोहली से आगे

टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी; सिर्फ एक नाम है विराट कोहली से आगे

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह 10 हजार रन बनाने से 770 रन पीछे रह गए। टेस्ट में कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। उन्होंने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े। आइए देखते हैं टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।

Chandra Prakash PandeyThu, 15 May 2025 11:58 AM
1/5

ग्रीम स्मिथ

टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 25 शतक जड़े। इस दौरान उनका औसत 47.84 का रहा।

2/5

विराट कोहली

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी और 20 शतक लगाए। इस दौरान उनका औसत 54.80 रहा। कोहली ने बतौर कप्तान स्मिथ से काफी कम मैच खेले हैं। उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए औसतन लगभग हर तीसरे-चौथे मैच में शतक जड़ा है। शतक जड़ने के स्ट्राइक रेट में वह बेजोड़ हैं।

3/5

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 77 टेस्ट मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने 19 शतक लगाए। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं।

4/5

स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के ही एक और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 57 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 15 शतक जड़े।

5/5

एलन बॉर्डर

कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में एलन बॉर्डर पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 93 टेस्ट में 15 शतक जड़े हैं। लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा साफ दिखता है। स्टीव वॉ और बॉर्डर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी कप्तानी करते हुए 15 शतक जड़े हैं। तीनों ने बतौर कप्तान एक बराबर सेंचुरी लगाई है।