माता-पिता, दादा-दादी के अनुभवों से सीखें बच्चे
Mainpuri News - मैनपुरी। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के तहत शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के तहत शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों में पारिवारिक मूल्यों की समझ विकसित करने और उनमें भावनात्मक जुड़ाव, एकता व सहयोग की भावना को प्रबल करना इसका उद्देश्य रहा। प्रबंध निदेशक डा. लव मोहन ने कहा कि परिवार केवल खून का रिश्ता नहीं होता बल्कि एक ऐसा आधार है जो व्यक्ति को आत्मबल, संस्कार, सामाजिक जिम्मेदारी प्रदान करता है। प्रबंध निदेशक ने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताएं और अपने माता-पिता व दादा-दादी के अनुभवों से सीखें। प्रतियोगिता में बच्चों ने परिवार की भूमिका, प्यार, अपनापन और सहयोग जैसे भाव के चित्रों को सजीव आकार दिया।
कुछ चित्रों में तीन पीढ़ियों का सामंजस्य दिखाया गया, तो कुछ में परिवार के दैनिक जीवन की झलक। शिक्षकगणों ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को व्यक्तित्व विकास की ओर अग्रसर करती हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा जल्द कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर यह आयोजन न केवल रंगों का उत्सव था, बल्कि भावनाओं का भी एक जीवंत चित्र रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।