शातिर चोर पकड़े, असलाह एवं नकदी बरामद
Firozabad News - दक्षिण थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 बोर का तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और 6000 रुपये बरामद किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों पर पहले से चोरी के मामलों में आरोप हैं और उन्हें...

थाना दक्षिण पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से असलाह तथा नगदी बरामद की है। पुलिस ने दोनो को जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह ने थाना दक्षिण ने हमराह के साथ चैकिंग के दौरान दो चोरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने दोनो को गोवर्धन की ठार से गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पुलिस को एक चोरी के मामले में तलाश थी। पुलिस काफी समय से उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम टीटू पुत्र रमेशचन्द्र निवासी मौहल्ला जोशियान थाना दक्षिण तथा गगन उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र किशन निवासी कन्हैयानगर थाना दक्षिण बताए है।
उनके पास से पुलिस ने एक तमंचा 12 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किए है। उनके पास से पुलिस को 6000 रुपये भी मिले है। उनके खिलाफ थाने पर धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था। कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।