Mahindra XUV 3XO price hiked by up to Rs 23,000, check Old vs new price differences महिंद्रा की इस SUV को घर लाना अब पड़ेगा महंगा, अचानक इतनी बढ़ गई कीमत; यहां देखें नई और पुरानी प्राइस में अंतर, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV 3XO price hiked by up to Rs 23,000, check Old vs new price differences

महिंद्रा की इस SUV को घर लाना अब पड़ेगा महंगा, अचानक इतनी बढ़ गई कीमत; यहां देखें नई और पुरानी प्राइस में अंतर

अब महिंद्रा की XUV 3XO SUV को घर लाना महंगा पड़ सकता है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमतों में अचानक इजाफा कर दिया है। आइए नीचे दी गई इस SUV की नई और पुरानी प्राइस के बीच का अंतर देखते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
महिंद्रा की इस SUV को घर लाना अब पड़ेगा महंगा, अचानक इतनी बढ़ गई कीमत; यहां देखें नई और पुरानी प्राइस में अंतर
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

महिंद्रा ने मई 2025 से अपनी दमदार SUV XUV 3XO के कुछ वैरिएंट्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। ये कीमत बढ़ोतरी 15,000 से लेकर 23,000 तक की गई है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि कुछ पॉपुलर वैरिएंट्स की कीमतें जैसी की तैसी बनी हुई हैं। चलिए नीचे चार्ट में आसान भाषा में समझते हैं कि किसकी कीमत कितनी बदली है और किसकी नहीं।

ये भी पढ़ें:मारुति की सबसे फिडड्डी कार! इसे पिछले महीने सिर्फ 201 लोगों ने खरीदा

मई में महिंद्रा XUV 3XO की कीमत बढ़ोतरी

1.2L TCMPFi

पेट्रोल

गियरबॉक्सपुरानी एक्स-शोरूम कीमतनई एक्स-शोरूम कीमतअंतर
MX1मैनुअलRs 7,99,000Rs 7,99,000Rs 0
MX2 ProमैनुअलRs 9,39,000Rs 9,54,000Rs 15,000
ऑटोमैटिकRs 10,38,999Rs 10,54,000Rs 15,001
MX3मैनुअलRs 9,73,999Rs 9,74,001Rs 2
ऑटोमैटिकRs 11,40,000Rs 11,40,000Rs 0
MX3 ProमैनुअलRs 9,99,000Rs 9,99,000Rs 0
ऑटोमैटिकRs 11,68,999Rs 11,69,000Rs 1
AX5मैनुअलRs 11,18,999Rs 11,19,000Rs 1
ऑटोमैटिकRs 12,69,000Rs 12,69,000Rs 0

कार्स24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स वाले महिंद्रा XUV 3XO MX2 प्रो की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले MX2 प्रो की कीमत में भी 15,001 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें बहुत मामूली अंतर है। इस बीच MX1, MX3, MX3 Pro और AX5 जैसे अन्य पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में या तो कोई बदलाव नहीं हुआ है या फिर 2 रुपये तक की मामूली बढ़ोतरी हुई है, जिसे अनदेखा किया जा सकता है।

महिंद्रा XUV 3XO TGDi की कीमत

1.2L TGDi पेट्रोलगियरबॉक्सपुरानी एक्स-शोरूम कीमतनई एक्स-शोरूम कीमतअंतर
AX5L मैनुअलRs 12,44,000Rs 12,62,000Rs 18,000
ऑटोमैटिकRs 13,94,000Rs 13,94,000Rs 0
AX7 मैनुअलRs 12,56,500Rs 12,79,500Rs 23,000
ऑटोमैटिकRs 13,99,000Rs 13,99,000Rs 0
AX7L मैनुअलRs 13,99,000Rs 13,99,000Rs 0
ऑटोमैटिकRs 15,56,500Rs 15,79,500Rs 23,000

TGDi पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली महिंद्रा 3XO AX5L की कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 3XO AX7 MT और AX7L AT की कीमत में 23,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। समान TGDi इंजन और उनके संबंधित गियरबॉक्स ऑप्शन वाले अन्य वैरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

महिंद्रा XUV 3XO डीजल की प्राइस

1.5L टर्बो डीजलगियरबॉक्सपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
MX2मैनुअलRs 9,99,001Rs 9,99,001Rs 0
MX2 ProमैनुअलRs 10,49,000Rs 10,64,000Rs 15,000
MX3मैनुअलRs 10,99,000Rs 10,99,000Rs 0
ऑटोशिफ्ट+Rs 11,79,000Rs 11,79,000Rs 0
MX3 ProमैनुअलRs 11,39,001Rs 11,56,000Rs 16,999
AX5मैनुअलRs 12,19,000Rs 12,19,000Rs 0
ऑटोशिफ्ट+Rs 12,99,000Rs 12,99,000Rs 0
AX7मैनुअलRs 13,69,000Rs 13,69,000Rs 0
ऑटोशिफ्ट+Rs 14,49,001Rs 14,70,000Rs 20,999
AX7LमैनुअलRs 14,99,001Rs 14,99,001Rs 0

महिंद्रा 3XO डीजल की कीमतों को लेकर चिंतित लोगों के लिए बता दें कि MX2 PRO MT की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। MX3 Pro की कीमत में 16,999 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है। वहीं, ऑटोशिफ्ट+ के साथ महिंद्रा 3XO AX7 डीजल भी 20,999 रुपये महंगा हो गया है। ()

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।