Vita Dairy Raises Milk Prices by Rs 2 per Liter Amid Rising Costs वीटा ने भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsVita Dairy Raises Milk Prices by Rs 2 per Liter Amid Rising Costs

वीटा ने भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए

बल्लभगढ़ स्थित वीटा डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। यह वृद्धि गर्मी और बदलते मौसम के कारण दूध उत्पादन में कमी और लागत बढ़ने के चलते की गई है। इससे अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 15 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
वीटा ने भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए

बल्लभगढ़। अमूल और मदर डेयरी के बाद वीटा ने भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार से लोगों को दूध के लिए अधिक रकम देनी होगी। इससे अब दूध से बनने वाली सभी प्रकार की खाद्य सामग्रियों के दाम भी बढ़ जाएंगे। अमूल और मदर डेयरी ने एक मई से दूध के रेट में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी,जबकि वीटा ने ठीक 15 दिन के बाद दूध के रेट बढ़ाने की घोषणा की है। वीटा कंपनी ने इससे पहले 5 जून 2024 को रेट में बढ़ोतरी की थी। इस मामले में वीटा प्रबंधन ने दूध के रेट बढ़ाने के पीछे कई कारण बताए हैं।

वीटा बल्लभगढ़ प्लांट के सीईओ सुखदेव सिंह ने बताया कि गर्मी और बदलते मौसम के कारण दूध के उत्पादन पर भी असर होता है। ऐसे समय में आपूर्ति कम हो जाती है जिसके कारण लागत बढ़ जाती है। इसलिए कंपनियां ऐसे समय पर दूध की कीमतों में वृद्धि करती हैं। सीईओ ने बताया कि अमूल व मदर डेयरी ने भी हाल ही में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। ऐसे में अन्य ब्रांड के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए वीटा ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि का यह कदम उठाया है। डेरी उत्पादन से जुड़े खर्चों और किसानों से दूध खरीदने की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी ने दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए है। इससे डेयरी किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिलेगा जिससे उनकी आय में सुधार होगा। -सुखदेव सिंह, सीईओ, वीटा बल्लभगढ़ प्लांट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।