आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आरसीबी के विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली जो इस सीजन में उनकी छठी फिफ्टी है। कोहली अब तक 10 मैच में 443 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी टॉप पर हैं यानी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे।
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाजों में गुजरात टाइटंस के बी साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 8 मैच में 5 अर्धशतक समेत 417 रन बनाए हैं।
लिस्ट में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 4 अर्धशतक जड़े हैं। मार्श ने 9 मैच खेले हैं और अब तक 378 रन बनाए हैं।
आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं। उनके भी 9 मैच में 4 अर्धशतक हैं। उन्होंने अब तक 356 रन बनाए हैं।
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के निकोलस पूरन पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 10 मैच में 4 अर्धशतक के साथ 404 रन बनाए हैं।
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के ही बल्लेबाज एके मार्करम अब तक 10 मैच में 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल 2025 में 335 रन बनाए हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह छठे नंबर पर हैं। हालांकि, लिस्ट में तीन से लेकर छठे नंबर पर शामिल सभी बल्लेबाजों के 4-4 अर्धशतक हैं। मैच की कम संख्या और अब तक उनके बनाए रन के हिसाब से इनकी रैंकिंग की गई है।