महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 5 शतकों में 2-2 बार तो ये कमाल जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने ही किया है।
स्मृति मंधाना ने 2025 में ही आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंद में शतक पूरा किया था। महिला क्रिकेट में यह भारत की किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज वनडे शतक है। इस तस्वीर में मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग करती दिख रही हैं।
महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम है। उन्होंने पिछले साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद में शतक ठोका था। तस्वीर में कौर के साथ दीप्ति दिख रही हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने 7 मई 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में सिर्फ 89 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने 101 गेंदों में 121 रन की पारी खेली। यह किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर का तीसरा सबसे तेज वनडे शतक है। यह वनडे में रोड्रिग्स का दूसरा शतक है।
हरमनप्रीत कौर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंदों में शतक पूरा किया था। यह अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबलों में भारत की तरफ से किसी भी महिला क्रिकेटर का चौथा सबसे तेज शतक है।
जेमिमा रोड्रिग्स ने अब तक अपने करियर में दो ही वनडे शतक जड़े हैं। खास बात यह है कि ये दोनों ही शतक भारतीय महिलाओं की तरफ से वनडे में सबसे तेज 5 शतकों में शुमार हैं। रोड्रिग्स ने इसी साल यानी 2025 में आयरलैंड के खिलाफ 90 गेंद में शतक जड़ा था जो भारत की तरफ से अब तक का 5वां सबसे तेज शतक है। तस्वीर में जेमिमा रोड्रिग्स के साथ स्मृति मंधाना हैं।