दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, सभी DM को ऑफिस में रहने के आदेश
पाकिस्तान से तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन समेत आसपास के इलाकों में ब्लैक आउट कर दिया गया है। रेखा गुप्ता सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

पाकिस्तान से तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी में भी खास सर्तकता बरती जा रही है। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में कुछ देर के लिए ब्लैक आउट किया गया। कुछ देर के लिए इंडिया गेट की लाइटें भी बंद कर दी गईं। हालांकि कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। पाकिस्तान से तनाव के बीच दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
दिल्ली में सभी डीएम को अपने कार्यालय में रहने को कहा गया है। अगले आदेश तक सभी डीएम अपने कार्यालय में ही रहेंगे। एयरपोर्ट पर एयर साइरन लगाया गया है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में अन्य संवेदनशील जगहों को चिन्हित करके वहां सायरन लगाए जाएंगे।
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के सेवा विभाग द्वारा देर शाम जारी एक आदेश में कहा गया मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए। निर्देश दिया जाता है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का निर्देश दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए हैं। क्विक रिस्पांस टीम को सक्रिय करने का भी आदेश दिया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए सभी डीएम ने देर शाम बैठकें की।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिला मजिस्ट्रेट किसी भी आपात स्थिति से निपटने के मसले पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों के साथ बैठकें की।
इस बीच गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 100 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। विमान कंपनियों ने भी यात्रियों को उड़ानें रद्द होने की जानकारी भेज दी। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि अगले 2 दिन तक दिल्ली एयरपोर्ट से लेह, जोधपुर, श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर और जम्मू जाने वाली फ्लाइटें रद्द रह सकती हैं। यात्रियों को विमान कंपनियों के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।
बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में एलओसी पर भारी गोलाबारी की। इसका भारत की ओर से माकूल जवाब दिया गया। पाकिस्तान की ओर से बारामूला के बोनियार सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर को निशाना बनाया गया। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।