रामगढ़ विधायक ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मगनपुर और चाड़ी पंचायत में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें पीसीसी सड़क और 500 एमटी क्षमता का हुप्पू पैक्स गोदाम शामिल हैं। विधायक ने अधिकारियों को गुणवत्ता और समय पर...

गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र मगनपुर व चाड़ी पंचायत में दो विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने मगनपुर पंचायत के जांगी सिन्दवार कोचा से बुटगेवा तक लाखों रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क और चाड़ी पंचायत में 500 एमटी क्षमता का हुप्पू पैक्स गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पैक्स गोदाम का निर्माण पशु पालन व सहकारीता विभाग से की जाएगी। वहीं पीसीसी सड़क का निर्माण डीएमएफटी मद से किया जाएगा। विधायक ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह जनसमस्याओं को जमीनी स्तर पर समझकर योजनाओं को साकार रूप देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
विधायक ने अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य समय पर पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिए। इससे पूर्व विधायक ने कई लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया। मौके पर संतोष सोनी, मनोज पुजहर, गौरी शंकर महतो, अमित महतो, सगीर अंसारी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।