जूनियर डॉक्टर के शोषण की शिकायत डीजीएमई तक पहुंची
Kanpur News - कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ प्रोफेसर पर एक महिला जूनियर डॉक्टर ने मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। प्रोफेसर पर करियर बर्बाद करने की धमकी देने का भी आरोप है। महिला ने पहले प्राचार्य को...

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता महिला जूनियर डॉक्टर के शोषण में फंसे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। महिला डॉक्टर ने मानसिक शोषण के आरोप की शिकायत डीजीएमई से की है। साथ ही कई संगीन आरोप भी लगाए हैं। इसको लेकर कॉलेज में हड़कंप मचा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर पर उनकी ही जूनियर महिला डॉक्टर ने मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। लंबे समय से उत्पीड़न के अलावा करियर बर्बाद करने की भी धमकी देने का आरोप है। पहले उसने शिकायत प्राचार्य डॉ संजय काला से की। प्राचार्य ने विशाखा जांच कमेटी का गठन किया।
पांच सदस्य वाली कमेटी का अध्यक्ष डॉ डॉली रस्तोगी को बनाया गया है। उनकी टीम में डॉ समरजीत कौर, डॉ मुदित कुमार, स्मृति राय और दीपक शर्मा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।