Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCompensation Distributed to Victims of Pakistan Shelling in Jammu and Kashmir

ऑपरेशन सिंदूर ::: गोलाबारी प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान की

शब्द : 131 ---------- जम्मू, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने गुरुवार को पाकिस्तान से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर :::  गोलाबारी प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान की

शब्द : 131 ---------- जम्मू, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने गुरुवार को पाकिस्तान से हुई गोलाबारी से प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि वितरित की। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिला रेड क्रॉस फंड से गोलाबारी में मृत लोगों के परिजनों व घायलों का सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रित को छह लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मामूली रूप से घायल लोगों को भी 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल ने कहा कि जिला प्रशासन सक्रिय रूप से स्थिति पर नजर रख रहा है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

कुंडल ने इस दौरान अस्पताल का दौरा कर घायलों से बातचीत भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें