Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Siren Huge Blasts Sound Blackout across city Amid India Pakistan Tension

जम्मू से जैसलमेर तक हर हमला नाकाम, पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान गिराए गए

पाकिस्तान ने गुरुवार रात नापाक हरकत करते हुए जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर समेत कई शहरों में मिसाइलों से हमला कर दिया। हालांकि, भारत की ओर से इन मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू से जैसलमेर तक हर हमला नाकाम, पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान गिराए गए

Pakistan Missile Attack on India: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। गुरुवार रात जम्मू, जैसलमेर, पठानकोट समेत कई शहरों में पाकिस्तान ने मिसाइलों से हमला कर दिया। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने इन मिसाइलों को हवा में ही मार गिराते हुए हमले को विफल कर दिया। साथ ही, भारत ने पाकिस्तान तीन फाइटर जेट्स को भी मार गिराया है। जम्मू, पठानकोट, शाहपुर, माधोपुर, फिरोजपुर, जैसलमेर समेत कई शहरों में पाकिस्तान ने मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। हमले के तुरंत बाद जम्मू एयरपोर्ट से भारत के फाइटर विमानों ने उड़ान भरी।

जम्मू समेत तमाम शहरों में हमले के मद्देनजर सायरन बजने लगे, जिसकी वजह से लोग सतर्क हो गए और घरों व नजदीक की सुरक्षित जगह पर चले गए। चंडीगढ़, मोहली, गुजरात के भुज, कच्छ में भी ब्लैकआउट किया गया। इसके अलावा, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल मैच के दौरान भी फ्लडलाइट्स को बंद करके ब्लैकआउट कर दिया गया है।

आरएसपुरा, अरनिया, सांबा में भी पाकिस्तानी मिसाइलों को एंटी ड्रोन सिस्टम ने मार गिराया है। इसके अलावा, पठानकोट एयरबेस में भी हुए ड्रोन हमले को भारत ने विफल कर दिया है। धमाकों की आवाज सुनते ही दुकानदार व लोग अपने घरों की ओर भागते नजर आए। रॉयटर्स के अनुसार, कुछ लोगों ने विस्फोटों से पहले आसमान में लाल रंग की लाइट और प्रोजेक्टाइल भी देखे। एक एक्स यूजर ने जम्मू में ब्लैकआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जम्मू में हमारे घरों के ऊपर मिसाइलें उड़ रही हैं। यह कोई अफवाह नहीं है, मैं खुद इसे देख रहा हूं और रिकॉर्ड कर रहा हूं।''

रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया पर 8 मिसाइलें दागी गईं। इन सभी को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। पाकिस्तान द्वारा किया गया यह हमला बिल्कुल हमास के इजरायल पर किए गए हमले जैसा माना जा रहा है, जिसमें कई सस्ते रॉकेट का इस्तेमाल हुआ था।

इससे पहले भारत ने उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य स्थलों पर हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था और लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को तबाह कर दिया। पाकिस्तान द्वारा किए गए प्रयास बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करने के बाद किए गए। रक्षा मंत्रालय ने दोहराया कि भारत में सैन्य स्थलों पर किसी भी हमले के लिए 'उचित प्रतिक्रिया' मिलेगी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि तनाव कम करने का विकल्प पाकिस्तान के पास है क्योंकि उसने पहलगाम आतंकी हमले से स्थिति को बढ़ाया और भारत ने केवल 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से इसका जवाब दिया।

ये भी पढ़ें:'या अल्लाह हमारी हिफाजत करना', संसद में ही फूट-फूटकर रोने लगा पाक सांसद; VIDEO
ये भी पढ़ें:भारत ने रावलपिंडी में हमला किया और ये बता रहे आसमानी बिजली गिरी; लोग कर रहे जलील

भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर में गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। इस पाकिस्तानी गोलीबारी की वजह से तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है। भारत ने भी पाकिस्तान की ओर से दागी जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें