Hindi Newsगैलरीखेलनीतीश कुमार रेड्डी के पिता ने मैदान पर कुछ इस अंदाज में मनाया बेटे के पहले शतक का जश्न- PHOTOS

नीतीश कुमार रेड्डी के पिता ने मैदान पर कुछ इस अंदाज में मनाया बेटे के पहले शतक का जश्न- PHOTOS

  • नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उनके शतक के दम पर टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंच गई है।

Lokesh KheraSat, 28 Dec 2024 12:21 PM
1/6

नीतीश रेड्डी ने MCG में गाड़े झंडे

नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में जारी टेस्ट मैच में शतक जड़ ना सिर्फ टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकाला है, बल्कि टीम को ऑस्ट्रेलिया के 474 के स्कोर के नजदीक पहुंचाने में मदद की है।

2/6

रेड्डी ने जड़े 10 चौके और 1 छक्का

नीतीश रेड्डी ने अपनी शतकीय पारी में 1 छक्का और 10 चौके जड़े हैं। उनके इस शतक को देखने के लिए मैदान पर उनके पिता भी मौजूद थे।

3/6

जीवनभर इस पल को नहीं भूल पाएंगे नीतीश के पिता

नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी ने स्टार स्पोर्ट से कहा, हमारे परिवार के लिए यह एक खास दिन है और हम इस दिन को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते।

4/6

मैदान पर खुशी का किया इजहार

मैदान पर मौजूद कई और फैंस के साथ नीतीश रेड्डी के पिता ने अपनी खुशी का इजहार किया।

5/6

शतक के वक्त तनाव में थे नीतीश के पिता

जब नीतीश 99 पर थे तो बुमराह आउट हो गए थे और आखिरी विकेट सिराज के रूप में शेष था। इस पल के बारे में नीतीश के पिता बोले, मैं बहुत तनाव में था। केवल आखिरी विकेट बचा था। शुक्र है कि सिराज बच गया।

6/6

शतक पूरा होने के बाद मनाया जश्न

नीतीश कुमार के पहले शतक के बाद पिता ने राहत की सांस ली और खूब जोश के साथ जश्न मनाया।