तीन दिनी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन
फोटो नं. 1 समापन मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थी। फोटो नं. 1 समापन मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थी।फोटो नं. 1 समापन मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थी।फोटो
विशुनपुर। विकास भारती विशुनपुर के अंबेडकर सभागार में तीन दिनी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड,रांची द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के प्रभारी संजय कुमार,मधुमक्खी पालन प्रशिक्षक आनंद कुमार, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षक रीता कुमारी, कुम्हारगिरी प्रशिक्षक जीवनंदन महतो और कंप्यूटर प्रशिक्षक सौरभ कुमार उपस्थित थे।प्रशिक्षणार्थियों में मुहम्मद अकरम और आफताब जिलानी ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन के माध्यम से स्वावलंबी बनाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।