बार्डर की मुख्य सड़क बदहाल, कोई नहीं पुरसाहाल
Lakhimpur-khiri News - तिकुनियां से नेपाल जाने वाली मुख्य रोड की हालत बेहद खराब है। मोहाना नदी की बाढ़ के कारण सड़कें बदहाल हो गई हैं, जिससे लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है। स्थानीय ग्रामीण गड्ढे भरने का प्रयास कर रहे...
तिकुनियां से पड़ोसी देश नेपाल जाने वाली मुख्य रोड बेहद बुरी हालत में है। इससे लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है। मोहाना नदी से आने वाली बाढ़ के पानी की तेज धार से नेपाल जाने वाली बार्डर की सारी सड़कें बदहाल हो जाती हैं। इनका सालों तक पुरसाहाल न होने से लोगों को बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है। कस्बे से बनवीरपुर होते हुए नेपाल जाने वाली रोड हर वर्ष बाढ़ की भेंट चढ़ जाती है। इसके बाद महीनों और सालों तक कोई इसे देखने भी नहीं आता है। इसमें बने बड़े-बड़े गड्ढे भरने के लिए इधर के ग्रामीण मिट्टी पाटकर काम चलाते हैं। भारतीय सीमा का आखिरी पाइंट खखरौला एसएसबी पोस्ट कार्यालय है। यहां तैनात जवान और अफसर गड्ढे वाले रास्तों से होकर कांबिंग करते हैं। इससे उनको बहुत कठिनाई होती है। तमाम साल पहले गन्ना, लोक निर्माण विभाग तथा जिला पंचायत से बनाई गई सड़कें बाढ़ के पानी में उधड़ गईं।
आवागमन में मुसीबत के साथ ही इन सड़कों के जरिए तिकुनियां मंडी से ट्रैक्टर-ट्रालियों से एसएसबी पोस्ट खखरौला होकर नेपाल भेजा जाने वाला करोड़ों रुपए का किराना, कपड़ा, हार्डवेयर आदि का सामान भेजने में दिक्कत से नुकसान हो रहा है। एसएसबी पोस्ट प्रभारी अमन ने बताया कि बाढ़ से ध्वस्त हुई सड़कें बनाने के लिए अफसरों को लिखा गया है। पीडब्ल्यूडी जेई आरके नागर ने बताया कि प्रस्ताव जा चुका है। पैसे की मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा। जिला पंचायत सदस्य धनेश मौर्य ने बताया कि पूरी आठ किलोमीटर में से जिला पंचायत की तीन किलोमीटर रोड का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। पैसा मंजूर होने पर काम शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।