420 बोतल शराब जब्त, एक गिरफ्तार
सुरसंड पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 420 बोतल शराब को जब्त किया। पुलिस ने मैदान टोला के निकट एक तस्कर प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पीएसआई प्रीति भारती के नेतृत्व में गश्ती के...
सुरसंड,एक संवाददाता। नेपाल से तस्करी कर बाईक पर लादकर 14 कार्टन में रखकर लायी जा रही 420 बोतल शराब को जब्त करते हुये सुरसंड पुलिस ने मैदान टोला के निकट एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रकाश कुमार भिठ्ठा थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के वार्ड संख्या 18 निवासी शिवकिशोर शर्मा का पुत्र है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान पीएसआई प्रीति भारती के नेतृत्व में पुलिस ने मैदान टोला वार्ड संख्या 18 के निकट उक्त कार्रवाई करते हुये 420 बोतल (126 लीटर) शराब को जब्त करते हुये तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाईक व शराब को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।