दो युवकों ने डुमरी थाना प्रभारी पर लगाये प्रताड़ित करने के आरोप
एसपी को सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांग एसपी को सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांगएसपी को सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांगएसपी को सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांग
गुमला प्रतिनिधि। करीबन डेढ़ महीने बाद डुमरी के शिवराज खेरवार व कार्तिक नायक ने डुमरी थाना प्रभारी मनोज कुमार के विरूद्ध र्दुव्यवहार व जाति सूचक गाली के साथ अपमानित करने का आरोप लगाते इसकी लिखित शिकायत एसपी शंभु कुमार सिंह ने की है। डुमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवकों ने एसपी को दिये ज्ञापन में थानेदार के खिलाफ आरोप लगाया है कि चार दिसंबर 2024को थानेदार ने दोनों को थाना बुलाया और मारपीट-गाली गलौज के साथ हाजत में बंद दिया। शाम तक थाने में बैठाये रखा। उनके मोबाइल जब्त कर लिये। घटना की बाबत किसी से चर्चा न करने की धमकी दी। युवको के मुताबिक चुनाव में एक प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार को लेकर उनके साथ पुलिस ने ऐसा व्यवहार किया। शिवराज व कार्तिक इस बात को लेकर व्यथित है कि 13जनवरी को डुमरी थाना की पुलिस उनके घर जाकर गाली-गलौज किया और थाना नहीं आने पर पूरे परिवार को उग्रवादी घोषित करने धमकी थी। दोनों युवकों द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत की बाबत एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि इसकी सच्चाई जांचने को लेकर एसडीपीओ चैनपुर को निर्देशित किया गया है। एसडीपीओं पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करेगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।