Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Bypass Road in Ruins 40 000 Residents Suffer Due to Poor Infrastructure

जलभराव-जर्जर सड़क से जूझ रही 40 हजार की आबादी

Hapur News - वाले करीब दो किलोमीटर मार्ग पर पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था - पानी निकासी न होने से सड़क पर बिना बरसात भर रहा पानी, पानी भरने से सड़क पूरी तरह क्षत

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 18 Jan 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on

हापुड़, शहर का मिनी बाईपास कहा जाना वाला मार्ग पिछले चार सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां पानी निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं है, जिससे बिना बरसात के ही सड़क पर पानी जमा रहता है। 24 घंटे पानी जमा होने से सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। ऐसे में यहां से रोजाना सफर करने वाले करीब 40 हजार की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर की बुलंदशहर रोड से सिकंदरगेट, तगासराय, गढ़ गेट पुलिस चौकी से मिनाक्षी रोड होते हुए गढ़ रोड पर जाने वाले करीब चार किलोमीटर लंबा मार्ग कई साल पहले पुराना बाईपास होता था। जहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन इन दिनों यहां करीब 40 हजार से ज्यादा की आबादी रोजाना सफर करती है। इसमें कई मोहल्ले और गांवों के लोग आवागमन करते है। लेकिन पिछले चार सालों से सिकंदरगेट से बुलंदशहर तक जाने वाला मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

सड़क पर पानी की निकासी न हो पाने की वजह से बिना बरसात के जलजमाव रहता है। जबकि बरसात होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। इसके अलावा सड़क पर गहरे गड्ढे है। इन गड्डों में पानी जमा होने की वजह से गड्डे दिखाई नहीं देते है। जिससे आएदिन हादसा हो जाता है। नगर निकाय चुनाव से पहले स्थानीय लोगों ने इस सड़क को भी चुनावी मुद्दा बनाया था। तब बपसा प्रत्याशी पुष्पा देवी ने भी चेयरमैन बनते ही सबसे पहले इस सड़क को सुधरवाने का आश्वासन दिया था।

लेकिन डेढ़ साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चेयरमैन पुष्पा देवी द्वारा सड़क के सुधार के लिए कोई काम नहीं किया। हालांकि सड़क का पिछले साल ईद से पहले अस्थाई निर्माण कराया गया, लेकिन वह टूट गई। जबकि सड़क के एक तरफ करीब सौ मीटर का नाला बनाया गया है। वह भी अधर में पड़ा है। जिससे लोगों की दिक्कतों का अभी समाधान नहीं हो पाया है। जिससे करीब 40 हजार की आबादी सड़क व नाला निर्माण न होने से प्रभावित हैं। इसके अलावा सड़क पर बिजली के खंभे जर्जर अवस्था में है। सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगीं है, लेकिन खराब होने के कारण स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। जिससे सड़क पर अंधेरा होने से ज्यादा परेशानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें