टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ आज यानी 11 जनवरी 2025 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ के नाम कुछ अद्भुत रिकॉर्ड हैं, जिनके बारे में आज आप उनके इस खास दिन पर जान लीजिए। कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जो सचिन तेंदुलकर भी हासिल नहीं कर पाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच भले ही सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं, लेकिन 164 टेस्ट मैचों में जितनी गेंदों का सामना राहुल द्रविड़ ने किया है, दुनिया का अन्य कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है। वे एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 30 हजार से ज्यादा गेंदें टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं। उन्होंने 31258 गेंदों का सामना किया है, जबकि सचिन ने 29437 गेंदें खेली थीं।
राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में भारत की जीत में सबसे ज्यादा औसत है। टीम उनके रहते हुए जो मैच जीती, उनमें द्रविड़ ने 65.78 के औसत से रन बनाए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 61.93 के औसत से रन टेस्ट क्रिकेट में मैच जीतने में बनाए। लिस्ट में तीसरा नाम रोहित शर्मा का है, जिनका औसत जीत में 57.40 का है।
राहुल द्रविड़ भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 देशों में टेस्ट शतक जड़ा है। सचिन तेंदुलकर 9 देशों के खिलाफ ये कारनामा कर पाए हैं, जबकि विराट कोहली सिर्फ 7 देशों में टेस्ट शतक अभी तक जड़ पाए हैं।
राहुल द्रविड़ दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ना सिर्फ सबसे ज्यादा गेंद टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं, बल्कि सबसे ज्यादा मिनट भी टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर उन्होंने ही बिताए हैं। उन्होंने 44153 मिनट टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर बिताएं हैं।
राहुल द्रविड़ के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच लगातार बिना शून्य पर आउट हुए खेलने का रिकॉर्ड है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। वे 120 पारियों में एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए थे। करीब 5 साल उनको कोई भी गेंदबाज शून्य पर आउट नहीं कर पाया था। मार्टिन क्रो ने 119 पारियों का रिकॉर्ड बनाया था।