ट्रॉई सीरीज के फाइनल मुकाबले में बाबर आजम और केन विलियमसन ने विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़े हैं। एक सबसे तेज 6000 रन बनाने वाली लिस्ट में टॉप पर पहुंचा है तो दूसरे ने कोहली को सबसे तेज 7000 रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसकाया है।
बाबर आजम ने खिताबी मुकाबले में मात्र 29 रन बनाए। मगर इन रनों के दम पर वह 6000 वनडे रन पूरे करने में कामयाब रहे। वह संयुक्त रूप से सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने 123 पारियों में 6000 रन का आंकड़ा छूआ।
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन फाइनल में 34 रन बनाकर आउट हुए, मगर इसके बावजूद उन्होंने कोहली को पछाड़ा।
केन विलियमसन इन 34 रनों के दम पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 159 पारियां ली।
साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला इन दोनों ही लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 6000 रन का आंकड़ा 123 पारियों में तो 7000 रन का आंकड़ा 150 इनिंग में छुआ था।